Total Pageviews

Tuesday, May 15, 2012

मोदी सरकार को क्लीन चीट देने की कवायत

नरेन्द्र मोदी सरकार को क्लीन चीट देने की कवायत

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (एनएचआरसी) हीयरींग के नाम पर नौटंकी कर रहा है. आयोग ने गुजरात में जो किया वह हीयरींग नहीं है. आयोग हमें बेवकूफ बना रहा है. हीयरींग का मतलब है, एक ऐसी प्रक्रिया जिसमें आयोग तमाम कम्प्लेन्ट्स इकठ्ठा करता है और उसके आधार पर संबंधित अधिकारियों (पुलीस अधिकारियों) को अपनी अर्ध-न्यायिक सत्ता का इस्तेमाल कर के समन्स भेजता है. ऐसी प्रक्रिया करने के बजाय यहां आयोग हीयरींग का ड्रामा करता है, जिसमें दलित कर्मशीलों तथा एनजीओवाले आते हैं, अपना गुस्सा निकालते हैं, दूसरे दिन अखबारों में रीपोर्ट आता है, और आयोग के चेरपर्सन गुजरात सरकार को क्लीन चीट देते हैं और एक हाइ प्रोफाइल ड्रामा का सुखद अंत आता है.

हम बडे दुख के साथ कहते है, मि. बालकृष्णन, यह जनतंत्र नहीं है.

1 comment:

  1. NHRC vale bhi ab modi ke chamche ban gaye hai. nhrc vale dalit to hote nahi, akhir vo bhi savarna hi to hai!

    ReplyDelete