Total Pageviews

Thursday, October 11, 2012

मोदी-बीजेपी को नाचने दो, हम लडेंगे सम्मान के लिए


थान में दलित बच्चों की हत्याओं से अगर आप का दिल कांप उठा है तो इस बार नवरात्री के दिनों में आपके क्षेत्र में हमारे लोगों को समजायें कि वे रास-गरबा की नौटंकियों से दूर रहे और दिवाली में भी शोक मनाकर फटाखें फोडने से भी दूर रहे. मोदी और बीजेपी को जितना नाचना है, नाचने दें. मगर हम हमारे समाज के सम्मान के लिए लडेंगे.

No comments:

Post a Comment