Total Pageviews

Saturday, October 13, 2012

थानगढ दलित अत्याचार - सीआईडी रीपोर्ट


थानगढ में पीएसआई जाडेजा ने सरासर गलत एफआईआर दर्ज करके तीन दलित युवकों की हत्या की थी. यह सच्चाई सीआईडी क्राइम के रीपोर्ट में अब सामने आ चूकी है. जिसमें सीआईडी क्राइम ने कहा है कि सेक्शन 307 हटा देनी चाहिए. हमने कल प्रेस कोन्फरन्स में यह रीपोर्ट मीडीया समक्ष जारी किया था. और संदेश, गुजरात समाचार, दिव्य भास्कर, गुजरात टुडे, टाइम्स ऑफ इन्डीया, इन्डीयन एक्सप्रेस, डीएनए में यह न्यूझ आ चूका है. कुछ ही घंटो में हम यह रीपोर्ट नेट पर रखेंगे. सभी साथी उसे पढकर लोगों तक हमारी बात रखेंगे.

No comments:

Post a Comment