Total Pageviews

Thursday, October 11, 2012

गौ-हत्या विरुद्ध दलित-हत्या


थान दलित महासंमेलन में 50,000 लोग इकठ्ठा हुए फिर भी मीडीया ने चुप्पी साध ली, इस बात पर हमारे कई साथी हैरान है. हम अगर गौ-हत्या का प्रश्न उठाते और चंद कसाईओं के पीछे हाथ धो कर पड जाते तो हररोज संदेश, गुजरात समाचार और दिव्य भास्कर में हमारी प्रेस नोट छपती और वे हमारे लिए एक रीपोर्टर तैनात करते. मगर हमने दलित बच्चों की हत्या का सवाल उठाया.

No comments:

Post a Comment