गुजरात के बनासकांठा
डीस्ट्रीक्ट के जोरडीयाली गांव की एक तरफ राजस्थान और दुसरी तरफ पाकिस्तान है. इस
गांव में सन 1981 से एग्रीकल्चरल लेन्ड सीलींग एक्ट के तहत दलितों को जमीन
मीली थी,
मगर उस गांव के दबंग सवर्ण लोग जोत रहे थे. 2011 की 24 जनवरी के दिन दलितों ने उन
खेतों में घुसकर दबंगो की फसल उखाड के फेंक दी और जलाकर राख कर दी. इस लडाई में
हिस्सा ले कर हम धन्य हुए हैं. प्रस्तुत है
उस घटना की वीडीयो क्लीप. इसकी पूरे कद की डोक्युमेन्टरी
फिल्म काफी नहीं दो गज जमीं के नाम से दलित हक रक्षक मंच ने तैयार की है.
No comments:
Post a Comment