Total Pageviews

Friday, May 25, 2012

काफी नहीं दो गज जमीं




गुजरात के बनासकांठा डीस्ट्रीक्ट के जोरडीयाली गांव की एक तरफ राजस्थान और दुसरी तरफ पाकिस्तान है. इस गांव में सन 1981 से एग्रीकल्चरल लेन्ड सीलींग एक्ट के तहत दलितों को जमीन मीली थी, मगर उस गांव के दबंग सवर्ण लोग जोत रहे थे. 2011 की 24 जनवरी के दिन दलितों ने उन खेतों में घुसकर दबंगो की फसल उखाड के फेंक दी और जलाकर राख कर दी. इस लडाई में हिस्सा ले कर हम धन्य हुए हैं. प्रस्तुत है उस घटना की वीडीयो क्लीप. इसकी पूरे कद की डोक्युमेन्टरी फिल्म काफी नहीं दो गज जमीं के नाम से दलित हक रक्षक मंच ने तैयार की है.

No comments:

Post a Comment