Total Pageviews

Tuesday, August 6, 2013

सीतमनामा - गुजरात



1. मोरबी में दलित युवान लाभु सवजी पर जानलेवा हमला. अपराधी दरबार को पुलीस का रक्षण. लाभु सवजी से बात करें. उनका मोबाइल नंबर है 9904712241.

2. तलाजा के दाथा गांव में दलित युवान द्वारा की गई एफआईआर तथा पुलीस प्रोटेक्शन के बावजुद उस पर दरबारों का हमला. 

3. कच्छ जीला के अबडासा तेहसील के मोथल्ला गांव में दरबारों का दलितों पर हमला.
4. महेसाणा जीले के चाणस्मा तेहसील के कडासना गांव में दलित महिला सरपंच के खिलाफ अनुचित कारवाई करके उसे सस्पेन्ड करने की साजिश. कडासना तथाकथित समरस गांव है.

5. मोरबी की शक्ति सोसायटी में रहनेवाले दलित युवान परसोत्तम बचुभाई बारोट की छ लोगों ने हत्या की.

6. आणंद जीले के पेटलाद तेहसील के सीमरद गांव में आंगनवाडी के दलित महिला कर्मी की इज्जत लूंटने का सरपंच द्वारा प्रयास. महिला कर्मी ने डीएसपी तथा मंत्री रमन वोरा को अर्जी भेजी. शासन का मौन. दलित दंपति के आत्मविलोपन के प्रयास पश्चात फरियाद दाखिल हुई.

No comments:

Post a Comment