संसारी लोग दुख का अंत खोजते हैं, संत लोग दुख कारण खोजतें हैं. अहमदाबाद म्युनिसिपल
कोर्पोरेशन की बस के पीछे यह वाक्य लिखा है. भारत के एक अरब लोग दुख का अंत खोजते
हैं. कुछ संतो ने इस दुख का कारण खोज लिया है – कोंग्रेस. आप को अगर ऐसे संत
रास्ते में मीले तो उन का थुंक अवश्य चाटना, क्योंकि उसमें भी स्वयं गंगाजी का
निवास है.
No comments:
Post a Comment