जब दलितों की स्मशानभूमि छीन ली जाती है, रामराज्य की शुरुआत होती है |
गुजरात के पाटन जिल्ला के चानस्मा तहसील का गांव रूपपुर. कलेक्टरने 2003
मेंगांव की 12,468 स्क्वेर मीटर जमीन पटेलों के हरसिद्ध माता ट्रस्ट को प्रति मीटर
सिर्फ एक रूपया के टोकन रेन्ट पर दे दी. इस जमीन में गांव के दलितों तथा ओबीसी
समुदाय के रावलों की स्मशानभूमि भी थी. दलितों-रावलों ने इस नाइन्साफी के खिलाफ आवाज़
उठाई और गांव छोडकर पाटन की कलेक्टर कचहरी के सामने बैठ गए. उस समय की है यह
तसवीर. रूपपुर गुजरात के सबसे श्रीमंत उद्योगपति करसन पटेल का गांव है.
No comments:
Post a Comment