इस 31 जनवरी, 2013 अमृत
कालीदास बोरीचा की मृत्यु तिथि है. आज से 32 साल पहले 1981 के इसी दिन अमृत के
सीने में पुलीस की गोली लगी थी और सिर्फ 17 साल की उम्र में अमृत की मृत्यु हूई थी.
मैं अहमदाबाद के राजपुर क्षेत्र के अमृत को आज इस लिए याद कर रहा हुं कि वह आरक्षण-विरोधी
आंदोलन के दौरान मारा गया था. अगर आप आरक्षण का फायदा लेकर आज बीस से पचास हजार की
तनख्वाह लेते हैं, तो 31 जनवरी के दिन अमृत को जरूर याद करना.
No comments:
Post a Comment