Total Pageviews

Saturday, November 10, 2012

मायावती और ओबामा


मायावती ने भी ओबामा की तरह रेइनबो कोएलीशन बनाया, सर्वजन के नाम पर. मगर ओबामा ने अपनी बर्थडे पार्टी पर नोटों का हार गले में डालकर मीडीया को कोई मौका नहीं दिया, अपनी बदसूरती का प्रदर्शन करने का. न तो खुद के पूतले बनाये, और वह भी हाथ में पर्स रखकर. एक नई देवी का प्रादुर्भाव हुआ, जिसे गहनों का शौख है और हाथ में शस्त्र के बजाय इलेक्ट्रोनीक वोटिंग मशीन है.

No comments:

Post a Comment