काकासाहब
कालेलकर प्रथम पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थे. 29 फरवरी
1953 को भारत के संविधान के अनुच्छेद 340 के तहत राष्ट्रपति के आदेश के द्वारा
गठित इस आयोग ने पांच महत्वपूर्ण सिफारिशें की.
1.
1961 की जनगणना में जनसंख्या की जातिवार गणना.
2.
हिन्दु समाज की पारम्परिक जाति व्यवस्था के निम्न स्तर के एक वर्ग के
सामाजिक पिछड़ेपन के कारण निम्नस्थिति.
3.
सभी महिला वर्गों को पिछड़े वर्ग में मानना.
4.
पिछड़े वर्गों के सभी विद्यार्थीयों के लिए सभी तकनीकी तथा
व्यावसायिक संस्थाओ में 70 प्रतिशत
स्थानों का आरक्षण.
4.
अन्य पिछड़े वर्गों के लिए सरकारी सेवाओं तथा स्थानीय निकायों की
नियुक्ति में श्रेणी 1 में 25
प्रतिशत, श्रेणी 2
में 33.5 प्रतिशत,
श्रेणी 3 और 4
में 40 प्रतिशत
आरक्षण.
No comments:
Post a Comment