Total Pageviews

Saturday, December 29, 2012

फिर बार बार कोर्ट में जाना पडेगा


गुजरात में पुलीस कोन्स्टेबल को संघ परिवार की सरकार ने लोकरक्षक नाम दिया है. ऐसे 3000 लोकरक्षकों की रीक्रुटमेन्ट में एससी, एसटी, ओबीसी के आरक्षण का अमल नहीं हुआ था. गुजरात हाइकोर्ट ने कल इस प्रक्रिया को रद्द किया. अब फिर से क्वोटा के मुताबीक रीक्रुटमेन्ट होगी. जो लोग मोदी के पीएम बनने का इंतजार कर रहे हैं, जान ले कि मोदी पीएम बनेगा तो पूरे देश में ऐसी स्थिति होगी. आरक्षण का अमल करने के लिए बार बार कोर्ट में जाना पडेगा.

1 comment: